भीलवाड़ा के हरणी महादेव और तिलस्वा मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़

जिले में महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में भक्तों का दूसरे दिन भी रेला उमड़ा। वहीं मेलों का लोग जमकर लुत्भ उठा रहे है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2024, 3:31 PM IST

भीलवाड़ा: जनपद और आसपास के क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में महाशिवरात्रि से ही लोगों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। जनपद में महाशिवरात्रि के त्योहर से कई तरह के आयोजन शुरू हो गये हैं, जो अगले कुछ दिनों तक लगातार चलते रहेंगे। 

हरणी महादेव मंदिर समेत विलस्ता और तिलस्वा महादेव मंदिर के साथ कई मंदिरों और आसपास के क्षेत्रों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हरणी महादेव और तिलस्वा महादेव में श्रद्धालुओं दूर दूर से पहुंच रहे है

लोग मेलों का जमकर लुत्भ उठा रहे है। मेले में डोलर ओर झूले व घरेलू सामानों की स्टाले लोगों को आकर्षित कर रही है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में तेल संकट और पेट्रोल पम्प संचालकों की हड़ताल पर जानिये ये बड़ा अपडेट

महाशिवरात्रि को लेकर हरणी महादेव में कल विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया था। जबकि शनिवार कवि सम्मेलन होगा। 10 मार्च को सांस्कृति संध्या रखी गई है।

तिलस्वा महादेव में भी तीन दिवसीय मेले को लेकर लोगों लोगों की भीड़ उमड़ रही है। यहां श्रद्धालुओं के कई तरह की सुविधाएं जुटाई गई है।

Published : 
  • 9 March 2024, 3:31 PM IST