Site icon Hindi Dynamite News

आगरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आगरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन की मौत

आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के नागलोई में लक्ष्मी पार्क के रहने वाले नीलेश कुमार पाल (35) पत्नी सुधा और चार बच्चों के साथ आटो रिक्शा से अपनी ससुराल मैनपुरी जा रहे थे।

तड़के करीब साढ़े चार बजे सिकंदरा क्षेत्र के अरसैना के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने आटो को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने ऑटो रिक्शा से घायलों को बाहर निकाला मगर तब तक नीलेश, उनके पुत्र हर्ष (12) और पुत्री गुरप्रीत (9) की मृत्यु हो चुकी थी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Exit mobile version