Site icon Hindi Dynamite News

UP Police के संरक्षण में चल रहा था हनी ट्रैप गिरोह, दारोगा-सिपाही निलंबित, जानिये पूरा कारनामा

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में पुलिस संरक्षण में चल रहे एक हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में लोगों को अपने जाल में फंसाने वाली युवती, किला पुलिस चौकी प्रभारी, एक आरक्षी और तीन कथित पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police के संरक्षण में चल रहा था हनी ट्रैप गिरोह, दारोगा-सिपाही निलंबित, जानिये पूरा कारनामा

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) शहर में पुलिस (Police) संरक्षण में चल रहे एक हनी ट्रैप (Honey Trap) गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में लोगों को अपने जाल में फंसाने वाली युवती, किला पुलिस चौकी प्रभारी, एक आरक्षी और तीन कथित पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बरेली जिले में धौरा टांडा निवासी कथित पत्रकार नावेद, लीची बाग निवासी चांद अल्वी और सीबीगंज निवासी गुलाम साबिर आजाद ने औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में ब्रेकरी चलने वाले रामपुर जिला शहजाद नगर निवासी एक उद्यमी को फंसाया था, मगर वह उन्हें गच्चा देकर अफसर तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: हमीरपुर मेला देखकर लौट रही किशोरी के साथ गैंगरेप, रिपोर्ट दर्ज

एसएसपी ने आरोपियों पर रविवार देर रात मुकदमा दर्ज करा दिया। साथ ही रैकेट में शामिल उप निरीक्षक पुलिस चौकी प्रभारी और एक आरक्षी को निलंबित कर दिया है।

Exit mobile version