Site icon Hindi Dynamite News

पूर्व सैनिक की शिकायत पर सख्त हुए गृह मंत्री, डीएसपी को किया निलंबित, जानें पूरा मामला

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक पूर्व सैनिक की शिकायत के बाद शनिवार को करनाल के घरौंदा में तैनात एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को निलंबित करने का आदेश दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पूर्व सैनिक की शिकायत पर सख्त हुए गृह मंत्री, डीएसपी को किया निलंबित, जानें पूरा मामला

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक पूर्व सैनिक की शिकायत के बाद शनिवार को करनाल के घरौंदा में तैनात एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को निलंबित करने का आदेश दिया।

विज ने यहां अपने ‘जनता दरबार’ कार्यक्रम में घरौंदा के पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया।

पूर्व सैनिक को झूठे मामले में फंसाने के आरोप में डीएसपी के खिलाफ शिकायत दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पूर्व सैनिक ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले जनता दरबार में डीएसपी के खिलाफ अपनी शिकायत रखी थी और विज ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।

करनाल पुलिस की जांच में शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए गए हैं।

विज ने कहा कि उन्हें करनाल पुलिस विभाग के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थीं।

मंत्री ने कहा, ‘‘अगर किसी भी मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आती है, तो दोषी पक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

Exit mobile version