Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम में हिंदू संस्कारों से किया परिचय

रायबरेली में रविवार को हिन्दू नव वर्ष पूजा आरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम में हिंदू संस्कारों से किया परिचय

रायबरेली: जनपद के प्रान्त मार्ग दर्शक मंडल सदस्य महंत श्री कृष्ण बिहारी के नेतृत्व में संकट मोचन हनुमान मंदिर, इंदिरा उद्यान रायबरेली में हिंदू नव वर्ष पूजा आरती एवं प्रसाद वितरण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रांत मार्ग दर्शक मंडल महंत कृष्णा बिहारी ने बताया कि वह अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। लोग पश्चात्य संस्कृति की नकल कर रहे हैं। आज हम लोगों का हिन्दू नव वर्ष है। आज से ही सृष्टि नए आवरण को ग्रहण करती है। युवाओं को एवं आने वाली नई पीढ़ी को हिन्दू संस्कारों एवं संस्कृति को ग्रहण करना चाहिए।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर गणेश नन्द  महाराज, प्रान्त सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख दिनेश, प्रशांत नरेश अग्निहोत्री, आदर्श गुप्ता जिला सह संयोजक बजरंग दल, सतीश सिंह मंदिर कमेटी के धर्मेन्द्र पांडेय, सचिन पांडेय भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version