Site icon Hindi Dynamite News

Himani Narwal Murder Case: हिमानी नरवाल मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार, बतायी हत्या की वजह

कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल मर्डर केस में हरियाणा पुलिस ने रविवार देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himani Narwal Murder Case: हिमानी नरवाल मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार, बतायी हत्या की वजह

रोहतक: हरियाणा पुलिस ने रविवार देर रात कांग्रेस नेता हिमानी मर्डर केस में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी की पहचान सचिन (30) के रूप में हुई है जो बहादुरगढ़ के कनौदा गांव का रहने वाला है। रोहतक पुलिस की चार टीम घटना में शामिल अपराधियों की तलाश कर रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरियाणा पुलिस को 1 मार्च को रोहतक हाईवे के पास एक सूटकेस के अंदर हिमानी नरवाल का शव मिला था। जिस सूटकेस में हिमानी की लाश मिली थी, वो सूटकेस भी हिमानी के घर का ही था। आरोपी के पास से हिमानी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ हिमानी नरवाल

सूत्रों के अनुसार  पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में हत्यारे ने कबूल किया है कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की गई थी। आरोपी ने दावा किया है कि वह हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था और उसे वह ब्लैकमेल कर रही थी। साथ ही लाखों रुपये भी ऐंठ चुकी थी।

पुलिस पूछताछ में आरोपी सचिन ने बताया कि वो हिमानी को तीन लाख रुपये से ज्यादा दे चुका था। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। आरोपी यह भी बताया कि दो मार्च को निकाय चुनाव होने थे, उससे पहले हिमानी ने सचिन को अपने घर बुलाया था। 

उसने बताया कि हिमानी उससे और रुपयों की डिमांड कर रही थी, उसने उसे काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इस पर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी बहादुरगढ़ के कनौदा गांव स्थित अपनी दुकान पर चला गया।

पुलिस ने बताया कि पूरे मामले में जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या के सही वजहों के बारे में पता चल पाएगा।

हरियाणा पुलिस ने बताया कि नरवाल हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नरवाल के परिजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

हिमानी की उम्र 22 साल थी और वो रोहतक के विजय नगर में रहती थीं। हिमानी नरवाल पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस से जुड़ीं थीं। वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इस यात्रा को उन्होंने रोहतक में ज्वॉइन किया और श्रीनगर तक साथ गईं थीं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हिमानी की राहुल गांधी के साथ फोटो भी वायरल हुई थी।

रोहतक मर्डर मामले में हिमानी नरवाल की मां ने आरोपी को मौत की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का कोई ब्वॉय फ्रेंड नहीं था। वह मुझसे हर बात बताती थी।

किसी भी सरकारी मुलाजिम से मेरे पास अभी तक काल नहीं आया है। मेरी बेटी की छवि को हर कोई जानता था। दोस्त और ब्वॉय फ्रेंड में बहुत अंतर होता है। वह दोस्त को हद में रखती थी। वह गलत स्वीकार नहीं करती थी। चाहे वह कालेज का दोस्त हो या पार्टी का।  

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक के हिमानी हत्याकांड को लेकर एसपी से बातचीत की। उन्होंने कहा है कि पुलिस व सरकार पीड़ित परिवार के लिए जल्द न्याय सुनिश्चित करे। दोषी को जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाए और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले। दुख की इस घड़ी में कांग्रेस हिमानी के परिवार संग खड़ी है।

पूर्व सीएम हुड्डा के निर्देश पर विधायक भारत भूषण बत्रा और विधायक इंदु राज नरवाल हिमानी नरवाल के घर पहुंचे। हुड्डा ने फोन पर परिवार से बात करके उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

डीएसपी रजनीश कुमार ने बताया कि अलग-अलग पहलुओं से हत्याकांड की जांच की जा रही है। फिलहाल परिवार ने किसी पर शक नहीं जताया है। हिमानी का फोन बरामद कर लिया है। सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और साइबर सैल की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश हो जाएगा।

हिमानी नरवाल के भाई जतिन ने कहा कि दो बजे उनकी मां का फोन आया और मुझे घर आने को कहा। थाने से फोन आया कि हिमानी नाम की एक महिला की लाश मिली है।

उन्होंने मुझे आकर उसकी पहचान करने को कहा। पहचान के दौरान वह मेरी सगी बहन निकली। हमने पोस्टमॉर्टम के लिए सहमति दे दी है, लेकिन अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मेरी बहन 10 साल से कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्य थी और वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा की करीबी थी। हम सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हैं।

Exit mobile version