शिमला: छराबड़ा में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सेब से लदे ट्रक के पलटने की वजह से कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बड़े हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: लखीमपुर में ट्रक और बस के बीच टक्कर, भीषण हादसे में 6 की मौत, 25 घायल
सेब से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक कार के ऊपर पलट गया। हादसे में कार में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक के चालक को मामूली चोटें आई हैं और उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है।