Site icon Hindi Dynamite News

Himachal Pradesh: दो दिन तक मालिक की लाश को जानवरों से बचाता रहा वफादार कुत्ता, पुलिस को दिया संकेत

हिमाचल प्रदेश की बिलिंग घाटी में पुलिस को दो लोगों के शव मिले हैं, जिनकी बर्फ में फिसलने या गिरने से मौत होने की आशंका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himachal Pradesh: दो दिन तक मालिक की लाश को जानवरों से बचाता रहा वफादार कुत्ता, पुलिस को दिया संकेत

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की बिलिंग घाटी में पुलिस को दो लोगों के शव मिले हैं, जिनकी बर्फ में फिसलने या गिरने से मौत होने की आशंका है। बुधवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक पालतू कुत्ता लगभग दो दिनों से शवों के पास ही बैठा रहा और जंगली जानवरों से उन्हें बचाता रहा।

यह भी पढ़ें: सतवंत त्रिवेदी को मिला हिमाचल की पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार 

एक महिला समेत दो पर्यटक रविवार को लापता हो गए थे। पुलिस ने बताया कि दोनों की तलाश कर रही बचाव टीम ने मंगलवार को जर्मन शेफर्ड के भौंकने की आवाज सुनी।

यह भी पढ़ें: जींद में पड़ोसी ने जबरन किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि आवाज का पीछा करते हुए, वे उन शवों तक पहुंचे जो पैराग्लाइडर बिंदु से तीन किलोमीटर नीचे पैदल मार्ग के किनारे पड़े थे।

पुलिस के अनुसार, अल्फा नाम का कुत्ता लगभग दो दिनों तक शवों की रक्षा करता रहा।

मृतक की पहचान अभिनंदन गुप्ता (30) निवासी पठानकोट और उसकी दोस्त पुणे की रहने वाली प्रणिता (26) के रूप में हुई है।

Exit mobile version