Himachal Pradesh: शिमला के पास हुआ भूस्खलन, दो मजदूरों की मौत

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बाहरी इलाके में मंगलवार तड़के भूस्खलन की घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2024, 1:04 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बाहरी इलाके में मंगलवार तड़के भूस्खलन की घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भूस्खलन की घटना तड़के साढ़े तीन बजे जुंगा रोड पर एक ‘स्टोन क्रशर’ (पत्थर काटने की मशीन) के पास हुई, जिसमें मूल रूप से बिहार निवासी राकेश (31) और राजेश (40) की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटे की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल

पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त कुछ मजदूर उस दो मंजिला इमारत में सो रहे थे जो भूस्खलन के कारण ढह गई। घटना में पांच मजदूर तो बाल-बाल बच गए लेकिन दो लोग मलबे में फंस गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शवों को मलबे से निकाल लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस की कई टीमें

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान करीब एक घंटे चला।

उपायुक्त एवं उपमंडल अधिकारी (एसडीएमशिमला ने घटनास्थल का दौरा किया है।

Published : 
  • 6 February 2024, 1:04 PM IST