Site icon Hindi Dynamite News

Himachal Pradesh: एचपी शिवा परियोजना से आयी बगेहरा गांव में खुशहाली, अमरूद की खेती ने बदली बंजर भूमि की तस्वीर

हिमाचल प्रदेश उपोष्णकटिबंधीय बागवानी, सिंचाई एवं मूल्यवर्धन (एचपीशिवा) परियोजना के तहत कभी बंजर रहे हमीरपुर जिले के बगेहरा गांव में बड़ा बदलाव आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himachal Pradesh: एचपी शिवा परियोजना से आयी बगेहरा गांव में खुशहाली, अमरूद की खेती ने बदली बंजर भूमि की तस्वीर

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश उपोष्णकटिबंधीय बागवानी, सिंचाई एवं मूल्यवर्धन (एचपीशिवा) परियोजना के तहत कभी बंजर रहे हमीरपुर जिले के बगेहरा गांव में बड़ा बदलाव आया है।

यहां हजारों अमरूद के पौधे लगाए गए हैं और कई किसानों की बंजर भूमि अब विकसित बागों में तब्दील हो गई है।

यह भी पढ़ें: आग से अमरूद के एक हजार पेड़ जलकर नष्ट हुए 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बागवानी विभाग के उप निदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि एचपी शिवा परियोजना के तहत हमीरपुर जिले में 834 हेक्टेयर भूमि पर फल के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि समय के साथ जिले के अन्य क्षेत्रों के किसान भी बागवानी गतिविधियों को बड़े पैमाने पर अपनाएंगे।

परमार ने कहा कि ग्रामीणों को शिवा परियोजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पूरा खर्च बागवानी विभाग द्वारा वहन किया जा रहा है। जल शक्ति विभाग की मदद से सिंचाई की व्यवस्था की गई है।

बीर-बगेहरा ग्राम पंचायत में ब्यास नदी के बाएं किनारे पर स्थित बगेहरा गांव 30 नहरों के क्षेत्र में लगाए गए फलों से एक छोटा उद्यान बन गया है। कई किसानों की बंजर जमीन पर करीब 1,667 अमरूद के पौधे लगाए गए हैं।

अपनी बंजर जमीन पर अमरूद लगाने वाले संतोष शर्मा ने कहा, ‘‘ इनमें फल लगने लगे हैं। ऐसा लगता है जैसे पूरा गांव एकजुट हो गया है और उनके लिए एक नया वसंत आ गया है।’’

किसान रविंदर नाथ ने कहा कि पहले स्थानीय लोगों को कमाने के लिए बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है।

उन्होंने कहा कि खराब मौसम, आवारा पशुओं और जंगली जानवरों की समस्या के कारण लोगों ने पारंपरिक फसलों की खेती को छोड़ना शुरू कर दिया है। उनकी जमीन बंजर होती जा रही थी। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में एचपी शिवा परियोजना ने स्थिति पूरी तरह बदल दी।

यह भी पढ़ें: इस राज्य का लक्ष्य है 1,800 हेक्टेयर में संतरा उत्पादन करना 

बागवानी विशेषज्ञों का कहना है कि सेब के लिए पहचाने जाने वाले हिमाचल प्रदेश में अन्य फलों की खेती की भी अच्छी संभावनाएं हैं। राज्य के मध्यम और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों की जलवायु अनार, अमरूद, संतरा, किन्नू, मोसम्बी और अन्य खट्टे फलों के लिए काफी उपयुक्त है।

एचपी शिवा परियोजना का लक्ष्य राज्य के 12 जिलों में से सात जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर और ऊना में कम से कम 15,000 कृषक परिवारों की आय बढ़ाना है।

Exit mobile version