Site icon Hindi Dynamite News

UPSC 2021 Highlights: यूपीएससी 2021 परीक्षा परिणाम की खास बातें, 1824 उम्मीदवार पहुंचे थे इंटरव्यू में, जानिये पूरे आंकड़े

श्रुति शर्मा ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने इतिहास के साथ वैकल्पिक विषय के रूप में परीक्षा उत्तीर्ण की। पढ़िए पूरी हाइलाइट्स डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UPSC 2021 Highlights: यूपीएससी 2021 परीक्षा परिणाम की खास बातें, 1824 उम्मीदवार पहुंचे थे इंटरव्यू में, जानिये पूरे आंकड़े

नई दिल्ली: सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 का आयोजन  10 अक्टूबर, 2021 को किया था। इस परीक्षा के लिए कुल 10,93,984 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिनमें से केवल 5,08,619 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए।

जनवरी, 2022 में आयोजित लिखित (मुख्य) परीक्षा के लिए कुल 9214 उम्मीदवारों  ने अर्हता प्राप्त की जिनमे से केवल 1824 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए चुने गए।

इनमे से आयोग द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों (508 पुरुष और 177 महिला) की सिफारिश की गई है। परिणाम में शीर्ष तीन स्थानों पर महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी।

श्रुति शर्मा ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने इतिहास के साथ वैकल्पिक विषय के रूप में परीक्षा उत्तीर्ण की। श्रुति ने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास (ऑनर्स) में स्नातक किया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक अंकिता अग्रवाल ने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक (बीटेक) गामिनी सिंगला ने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 15 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं।

शीर्ष 25 सफल उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता में इंजीनियरिंग, मानविकी, कॉमर्स तथा चिकित्सा विज्ञान में स्नातक डिग्री शामिल है। इन्होंने देश के प्रमुख संस्थानों जैसे आईआईटी, एम्स, वीआईटी, पीईसी, मुंबई विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, जीबी पंत विश्वविद्यालय आदि से शिक्षा ग्राहण की है। 

शीर्ष 25 सफल उम्मीदवारों ने लिखित (मुख्य) परीक्षा में अपनी वैकल्पिक पसंद के रूप में मानव विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, हिंदी साहित्य, इतिहास, गणित, चिकित्सा विज्ञान, राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र और जूलॉजी जैसे विषयों को चुना।

सफल उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 25 व्यक्ति (07 आर्थोपेडिक रूप से विकलांग; 05 नेत्रहीन, 08 श्रवण बाधित और 05 एकाधिक विकलांग) शामिल हैं।

Exit mobile version