UP Board Topper Deepika Sonkar: 10वीं बोर्ड परीक्षा की दूसरी टॉपर फतेहपुर की दीपिका सोनकर डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 जारी हो चुका है। फतेहपुर की दीपिका सोनकर ने दूसरा स्थान हासिल किया हैं। डाइनामाइट न्यूज़ ने दीपिका से खास बातचीत की। पढ़िये क्या बोलीं दीपिका

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2024, 3:50 PM IST

उत्तर प्रदेश: यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। हाइस्कूल में 89.55 प्रतिशत छात्र तो 12वीं में 82.60 प्रतिशत छात्र पास हुए। सीतापुर जिले की छात्रा प्राची निगम ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा को टॉप किया। 

यूपी बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा में दूसरे स्थान पर फतेहपुर जिले की दीपिका सोनकर रहीं। दीपिका को 600 में से 590 नंबर मिले।

बोर्ड नतीजे घोषित होने के बाद डाइनामाइट न्यूज़ ने फतेहपुर जिले का नाम रोशन करने वाली दीपिका सोनकर से खास बातचीत की। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में दीपिका सोनकर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। 

दीपिका सोनकर ने बताया कि वह आगे चलकर आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहती है। उसका दूसरा विकल्प यूपीएससी परीक्षा को पास कर सिविल सेवा में जाना भी है। 

यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में तीसरे नंबर पर सीतापुर के नाव्या सिंह तो चौथे नंबर पर स्वाति सिंह रहीं। वहीं पांचवें नंबर पर जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर का नाम रहा। छठें नंबर पर अर्पित तिवारी, सातवें नंबर पर वैश्नवी, आंठवें नंबर पर इशिका तथा नौवें नंबर परराज सिंह और दसवें पायदान पर दीपिका देवी रहीं।  

Published : 
  • 20 April 2024, 3:50 PM IST