Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ में बड़ा हादसा होने से टला, तेज़ रफ्तार रोडवेज़ बस बैरियर में घुसी

मोहनलालगंज इलाके में बड़ा हादसा होने से टला है। तेज़ रफ्तार एक रोडवेज़ बस बैरियर में जा घुसी है। पूरी खबर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ में बड़ा हादसा होने से टला, तेज़ रफ्तार रोडवेज़ बस बैरियर में घुसी

लखनऊ: सिविल लाइंस डिपो की रोडवेज बस के साथ हादसा हुआ है। काफी दूर तक घसीटते हुए बैरियर को बस ले गयी है। पीआरवी जवानों ने बस का पीछा करके रोका है। बस के अगले हिस्से में मामूली लगी आग को बुझा दिया गया है। लखनऊ से इलाहाबाद जा रही पैसा लिया था। जिसे पीआरवी जवानों ने गरीब मजदूरों का पैसा वापस कराया।  

सिविल लाइंस डिपो की रोडवेज बस

PRV 0531 पर बैठे सब कमांडर विष्णु व पवन और संजीव चौधरी ने मौके पर पहुंच कर यात्रियों की जान बचायी।

Exit mobile version