Site icon Hindi Dynamite News

कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड हाउस पर छापामारी को प्रतिशोध की कार्रवाई दिया करार

कांग्रेस ने यहां बहादुशाह ज़फर मार्ग में स्थित हेराल्ड हाउस में छापेमारी की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि यह मोदी सरकार की मुख्य विपक्षी दल के साथ प्रतिशोध की करवाई का परिणाम है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड हाउस पर छापामारी को प्रतिशोध की कार्रवाई दिया करार

नई दिल्ली: कांग्रेस ने यहां बहादुशाह ज़फर मार्ग में स्थित हेराल्ड हाउस में छापेमारी की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि यह मोदी सरकार की मुख्य विपक्षी दल के साथ प्रतिशोध की करवाई का परिणाम है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा "भारत के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के खिलाफ जारी प्रहार के तहत बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित हेराल्ड हाउस पर छापेमारी की गयी।"

उन्होंने इस कार्रवाई को विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश बताते हुए कहा "मोदी सरकार के विरुद्ध उठने वाली हर आवाज के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति की हम कड़ी भर्त्सना करते हैं। आप हमें चुप नहीं करा सकते। ईडीशाही बंद करो।"

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने हेराल्ड मामले में लेनदेन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ करने के बाद पिछले सप्ताह पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी कई घंटे तक पूछताछ की थी। (वार्ता) 

Exit mobile version