Bihar Weather Alert: बिहार के इन जिलों में तेज बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

बिहार के कुछ हिस्सों में आज तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 July 2020, 11:50 AM IST

पटनाः तेज धूप और उमस भरी गर्मी से अब बिहार के कई जिलों में राहत मिलने वाली है। आज दोपहर के बाद कई जिलो में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार के मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। बता दें कि मुजफ्फरपुर में सुबह से थोड़ी देर बारिश हुई। अब उमस है तो वहीं अररिया में धूप है।

मानसून के प्रवेश करने के बाद लोगों को तेज धूप के कारण बढ़ती गर्मी और उमस राहत मिलने लगेगी। मानसून के आगमन के साथ मौसम में थोड़ी नरमी आएगी साथ ही किसानों को भी इसका फायदा मिलेगा। 

Published : 
  • 2 July 2020, 11:50 AM IST