Site icon Hindi Dynamite News

घुघली में टैंपो और बाइक में जोरदार भिड़ंत, दो घायलों की हालत नाजुक, मौके पर जुटी भारी भीड़, जानें ताजा अपडेट

महराजगंज जनपद के विकास खंड घुघली के ग्रामसभा बेलवा तिवारी के पास एक बाइक और टैंपो में भीषण टक्कर का मामला सामने आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
घुघली में टैंपो और बाइक में जोरदार भिड़ंत, दो घायलों की हालत नाजुक, मौके पर जुटी भारी भीड़, जानें ताजा अपडेट

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा तिवारी ग्रामसभा के पास मंगलवार की शाम को एक टैंपो और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। बाइक पर सवार एक लड़का और लड़की बुरी तरह घायल हो गए हैं।

आसपास मौजूद लोगों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को नजदीकी हास्पिटल भिजवाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार टैंपो (यूपी 53 केटी 0692) चालक घनश्याम चौबे पुत्र सुरेंद्र चौबे निवासी विरैची अपना वाहन लेकर जा रहा था।

इसी बीच बाइक (यूपी 57 पी 2815 स्पेलेंडर) पर अवधेश और प्रिया आ रहे थे।

अचानक टैंपो और बाइक आपस में टकरा गए। घायल प्रिया और अवधेश को नजदीकी हास्पिटल भेजा गया है।

बाइक समीन अंसारी पुत्र रहीम अंसारी निवासी अमदरियां, रामकोला की बताई जा रही है। 

Exit mobile version