Site icon Hindi Dynamite News

Hathras Stampede: कासगंज में जन्म, यौन शोषण में जेल, जानिये भोले बाबा उर्फ साकार विश्व हरि की पूरी कुंडली

यूपी के हाथरस में हुई भगदड़ के बाद पूरे देश में चर्चा का विषय बने बाबा साकार विश्व हरि पहले यौन शोषण के मामले में जेल जा चुके हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hathras Stampede: कासगंज में जन्म, यौन शोषण में जेल, जानिये भोले बाबा उर्फ साकार विश्व हरि की पूरी कुंडली

कासगंज: हाथरस भगदड़ के कनेक्शन कासगंज से जुड़ते जा रहे हैं। जहां एक तरफ भगदड़ में कासगंज के 9 लोगों की मौत होने के साथ 5 लोग घायल हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ भोले बाबा उर्फ साकार विश्व हरि का जन्म भी कांसगंज में हुआ था। वह यौन शोषण के केस में जेल भी जा चुका है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बाबा साकार विश्व हरि का जन्म कासगंज के बहादुर नगर में हुआ। वह यहां पला बड़ा और बताया जाता है कि पुलिस विभाग में भर्ती हो गया। बाबा ने इंटेलीजेंट टीम में सेवाएं दी। 

यौन शोषण में जेल

1997 में बाबा पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज हुआ था। यौन शोषण में वह जेल भी गया था। बाद में वह साकार विश्व हरि बाबा बनकर सत्संग करने लगा। बाबा से लोगों की आस्था जुड़ती चली गई और लाखों की भीड़ जुटने लगी। 

पत्नी कटोरी देवी 

गांव में साकार विश्व हरि बाबा का नाम सूरजपाल सिंह है। बाबा की पत्नी का नाम कटोरी देवी है। सूरजपाल तीन भाइयों में से सबसे बड़ा है। इनसे छोटे भाई का नाम रामप्रसाद है। जिनकी मृत्यु हो चुकी है। तीसरे नंबर के भाई का नाम राकेश है। ये गांव में रहकर खेती का काम करते हैं।

सूरजपाल से साकार विश्व हरि बाबा बनने के बाद वह अपने पैतृक गांव में बने आश्रम पर आखिरी बार 23 मई 2023 को आया था। हालांकि उसके आश्रम पर हर मंगलवार को हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है। बाबा के अनुयाई आश्रम पर पहुंचकर अपने आपको धन्य समझते हैं। 

Exit mobile version