Site icon Hindi Dynamite News

Hacking का शिकार हुआ आपका स्मार्टफोन? पहचानें 6 संकेत और जानें सुरक्षा के उपाय

क्या आप जानते हैं कि अगर आपका फोन हैक हो गया हो तो क्या संकेत दिखाई देंगे? अगर आपके फोन में ये 6 संकेत दिखाई देते हैं, तो तुरंत सावधान हो जाएं। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hacking का शिकार हुआ आपका स्मार्टफोन? पहचानें 6 संकेत और जानें सुरक्षा के उपाय

नई दिल्ली: स्मार्टफोन अब जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपका फोन हैक हो गया हो तो क्या संकेत दिखाई देंगे? तकनीकी प्रगति के साथ, स्मार्टफोन ने न केवल हमारी सुविधा को बढ़ाया है, बल्कि इसके साथ कुछ जोखिम भी जुड़े हैं। अगर आपके फोन में ये 6 संकेत दिखाई देते हैं, तो तुरंत सावधान हो जाएं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अगर आपका फोन बिना ज्यादा उपयोग के भी जल्दी चार्ज खत्म कर रहा है, तो यह किसी अनवांटेड बैकग्राउंड एक्टिविटी का संकेत हो सकता है। आपके फोन में संभावित रूप से मैलवेयर हो सकता है, जो बैकग्राउंड में लगातार काम कर रहा है। ऐसे में ऐप्स को चेक करना आवश्यक है ताकि आप किसी संदिग्ध ऐप को पहचान सकें।

डिवाइस का बार-बार गर्म होना: यदि आपका स्मार्टफोन बिना ज्यादा उपयोग के भी अत्यधिक गर्म हो रहा है, तो यह एक बड़ा संकेत हो सकता है। गर्मी का कारण वायरस या मैलवेयर भी हो सकता है। गर्मियों में फोन गर्म होना आम बात है, लेकिन यदि सामान्य तापमान पर भी गर्मी महसूस हो रही है तो यह गुनगुनाहट हो सकती है।

अचानक डेटा खपत में वृद्धि: अपने फोन का डेटा उपयोग कम करने के बावजूद यदि आपकी डेटा खपत अचानक बढ़ जाती है, तो यह भी संकेत है कि आपका फोन हैक किया जा सकता है। सुनिश्चित करें कि कोई ऐप आपकी जानकारी चुरा नहीं रहा।

अनजान ऐप्स का होना: अचानक आपके फोन में ऐसे ऐप्स दिखाई दें जिन्हें आपने कभी इंस्टॉल नहीं किया, तो यह भी हैक होने का संकेत हो सकता है। ऐसे ऐप्स की जांच करें और यदि वे सिस्टम ऐप्स नहीं हैं, तो तुरंत उन्हें डिलीट करें।

अनोखे कॉल और मैसेज आना: अगर आपको अनजान नंबरों से कॉल या मैसेज की बाढ़ आई है या आपके नंबर से अपने आप संदेश भेजे जा रहे हैं, तो यह गंभीर खतरे का संकेत है। ऐसे में अपने डाटा का बैकअप लें और फोन को रिसेट करें।

डिवाइस का अपने आप बंद और ऑन होना: यदि आपका फोन बिना किसी आदेश के अपने आप बंद या ऑन हो रहा है, तो इसका मतलब है कि कोई रिमोट एक्सेस से आपके फोन को कंट्रोल कर रहा हो सकता है। इसे नजरअंदाज न करें।

बचने का तरीका

यदि आप इन संकेतों को पहचानते हैं और तुरंत आवश्यक कदम उठाते हैं, तो आप अपने स्मार्टफोन को संभावित खतरे से सुरक्षित रख सकते हैं।

Exit mobile version