Site icon Hindi Dynamite News

Haryana Political Crisis: ‘हमने फ्लोर टेस्ट जीता है फिर जीतेंगे’, हरियाणा में सियासी संग्राम के बीच बोले CM नायब सैनी

हरियाणा में विपक्ष लगातार कहता नजर आ रहा है कि प्रदेश में भाजपा सरकार अल्पमत में है। ऐसे में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haryana Political Crisis: ‘हमने फ्लोर टेस्ट जीता है फिर जीतेंगे’, हरियाणा में सियासी संग्राम के बीच बोले CM नायब सैनी

चंडीगढ़: हरियाणा में सियासी संग्राम के बीच बीते दिन जजपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्क का आग्रह किया था। इस पर प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है।

मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है कि भाजपा अल्पमत में है। सीएम सैनी ने विपक्ष को लेकर कहा कि वे जनता को यह भी साफ करें कि राज्यपाल को भेजे गए पत्र में उन्होंने इसका भी जिक्र किया है कि उनके पास मौजूदा समय में कितने विधायक हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरुवार को जेजेपी प्रमुख और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखकर राज्य में भाजपा सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट का आग्रह किया था। उन्होंने लिखा कि अगर सरकार बहुमत साबित करने में असफल रहती है तो प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए।

मुख्यमंत्री नायब सैनी शुक्रवार को विपक्षी दल के तीन मौजूदा विधायकों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह करने का काम रहा है। उन्हें राज्यपाल को लिखित में देना चाहिए कि कितने विधायक उनके समर्थन में हैं और वे लोगों को गुमराह नहीं कर रहे हैं।

Exit mobile version