Site icon Hindi Dynamite News

हरियाणा: श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस की ट्रक से टक्कर, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस को ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया जिसके कारण एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरियाणा: श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस की ट्रक से टक्कर, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

हरियाणा: अंबाला में गुरुवार देर रात एक ट्रक और मिनी बस की आपस में टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में करीब सात लोगों की मौत हो गई, जो एक ही परिवार के थे। इसके अलावा हादसे में करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह भीषण सड़क हादसा दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर हुआ है। सभी लोग मिनी बस में बैठे माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में श्रृद्धालुओं से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई और मिनी बस चकनाचूर हो गई।

पुलिस के मुताबिक बस में सफर करने वाली शिवानी ने कहा कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। हादसा होने के बाद सबसे पहले निकलकर भाग गया। बस के अंदर 30 से 35 लोग थे और वैष्णो देवी जा रहे थे। हम लोग की आंख लग गई, पता नहीं चला कि हादसा कैसे हुआ।

Exit mobile version