Site icon Hindi Dynamite News

Haryana Elections: घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे सांसद नवीन जिंदल

भारतीय जनता पार्टी के सांसद नवीन जिंदल हरियाणा विधानसभा चुनाव के वोटिंग के दिन अलग ही अंदाज में नजर आए, जहां वे घोड़े पर सवार होकर मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haryana Elections: घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे सांसद नवीन जिंदल

कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के लिए शनिवार को वोटिंग (Voting) चल रही है। ऐसे में प्रदेश की जनता के साथ-साथ पार्टियों के नेता (Leaders) भी वोट डालने पहुंच रहे हैं। हालांकि, इस वोटिंग के दौरान अगर किसी नेता ने सबसे ज्यादा आकर्षित किया, तो वह कुरुक्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद नवीन जिंदल हैं। दरअसल, जिंदल कुरुक्षेत्र के मोहन नगर स्थित गीता विद्या मंदिर में बने पोलिंग स्टेशन पर मतदान करने के लिए घोड़े पर सवार (Horse Riding) होकर पहुंचे। भाजपा सांसद को इस अंदाज में देखकर लोग हैरत में पड़ गए। 

घोड़े पर आने की बताई वजह 

मतदान केंद्र पहुंचने और वोट डालने के बाद नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने कहा कि लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है। हमें बहुत खुशी है कि लोग आज अपना वोट डाल रहे हैं। उन्होंने कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा की बहादुर और जागरूक जनता भाजपा (BJP) को अपना आशीर्वाद देगी। मैं यहां घोड़े पर सवार होकर आया हूं क्योंकि इसे शुभ माना जाता है।

भाजपा की सरकार बनने की कही बात

नवीन जिंदल ने वोट डालने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैंने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया ताकि हमारा लोकतंत्र और मजबूत हो। आप सभी से आग्रह है कि जाएं, वोट दें और सही चुनाव करें। यह निश्चित है कि हरियाणा में भाजपा ही सरकार बनाएगी, इसलिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें क्योंकि आपका प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है।"
 

2 करोड़ से ज्यादा मतदाता ले रहे हैं हिस्सा

बता दें कि हरियाणा (Haryana) के सभी 22 जिलों की 90 सीटों पर कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस चुनाव में 2.03 करोड़ मतदाता वोटिंग में हिस्सा लेने के लिए पात्र हैं। इस चुनाव में नवीन जिंदल की माता सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version