Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar News: रात की ड्यूटी पर था चौकीदार, सुबह मच गया बवाल; जानें क्या है पूरा मामला

हरिद्वार। एक चौकीदार का शव आज सीढि़यों की रैलिंग में फंदे से लटका हुआ मिला। मौत के कारणोें का अभी पता नहीं चल पाया है। पढ़ें क्या है डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haridwar News: रात की ड्यूटी पर था चौकीदार, सुबह मच गया बवाल; जानें क्या है पूरा मामला

हरिद्वार: उत्तराखंड़ के हरिद्वार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, एक चौकीदार का शव आज सीढ़ियों की रैलिंग में फंदे से लटका हुआ मिला। जिसके बाद यहां पर अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद शव मिलने की जानकारी यहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद आनन- फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंची महिला ने घटना का जायजा लिया। जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।  

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक सिंचाई परिकल्प संगठन रुड़की में चौकीदारी करता था। उसका शव आज सीढि़यों की रेलिंग पर रस्सी से लटका हुआ मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन कश्यप उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व. मदनपाल हाल निवासी आईआरआई कालोनी रुड़की क्वार्टर नंबर 48 बुधवार की रात से ड्यूटी पर था, जो ड्यूटी पर आने के बाद अपने घर नहीं आया। उसके बाद होली कि दो दिन की छुट्टी थी। जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन लगातार उसकी तलाश करते रेहे। आज जब सिंचाई परिकल्प संगठन सिंचाई विभाग कार्यालय रुड़की पहुंचे तो देखा कि अर्जुन कश्यप सीढि़यांे के रेलिंग पर रस्से से लटका हुआ है।

सभी पहलुओं पर जांच शुरू

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। हालांकि आपको बता दें कि, इस मामले ने कई गंभीर सवाल खड़े कर  दिए है।  

Exit mobile version