Site icon Hindi Dynamite News

Sonali Fogat: भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की दबंगई का वीडियो वॉयरल, सरकारी कर्मचारी को मारा चप्पल से, दी गंदी गालियां

हरियाणा में भाजपा के टिकट पर MLA का चुनाव लड़ चुकी सोनाली फोगाट ने शुक्रवार को जो कुछ कर डाला, उसकी उनसे किसने भी कल्पना भी नहीं की थी। 'टिकटॉक' स्टार का यह वीडियो अब तमाम प्लेटफॉर्म्स पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonali Fogat: भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की दबंगई का वीडियो वॉयरल, सरकारी कर्मचारी को मारा चप्पल से, दी गंदी गालियां

हिसार: भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने शुक्रवार को इस कदर अपना आपा खोया कि देखने वाले भी हैरान रह गये। अब चारों तरफ उनका वीडियो वॉयरल हो रहा है। हिसार के बालसमंद गांव की अनाज मंडी में उन्होंने हिसार मार्केट कमेटी सचिव को थप्पड़ जड़ दिए। वह यहीं नहीं रुकी और मारपीट से एक कदम आगे जाते हुए इस टिक टॉक स्टार ने सचिव को चप्पलों से भी पीटा। इसके बाद सोनाली समर्थकों ने भी सचिव के साथ जमकर हाथापाई की। 

सरकारी कर्मचारी को पीटने का यह वीडियो चारों तरफ वॉयरल हो रहा है। सोनाली ने न केवल कर्मचारी से मारपीट की बल्कि उसको जमकर गालियां भी दीं। कर्मचारी गिड़गिड़ाता और रोता रहा, लेकिन सोनाली का दिल नही पसीजा।

इस घटना के दो वीडियो सामने आये हैं। एक वीडियो में सोनाली फोगाट एक सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ मार रही हैं, जबकि दूसरे वीडियो में वे चप्पल से कर्मचारी को पीट रही हैं। मारपीट के दौरान सोनाली फोगाट को कर्मचारी को बुरे तरीके से डांटते हुए देखा जा सकता है। वह कर्मचारी को कह रही है कि तेरे घर में मां-बहन नहीं हैं क्या? 

जानकारी के मुताबिक मंडी में एक शेड बनाने को लेकर यह विवाद शुरु हुआ था।  विवाद को सुलझाने और किसानों का मुद्दा लेकर सोनाली फोगाट शुक्रवार दोपहर मंडी गई थी। इसी दौरान सरकारी कर्मचारी और फोगाट के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। अब दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

यह मामला अब पुलिस तक जा पहुंचा है। कुछ लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। 

गौरतलब है कि सोनाली ने हिसार जिले के आदमपुर सीट से भाजपा के टिकट पर एमएलए का चुनाव भी लड़ा था। राजनीति में आने से पहले वह अभिनेत्री थीं।

Exit mobile version