Site icon Hindi Dynamite News

Hapur Crime: क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे

हापुड़ में क्रिकेट खेलने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद रविवार देर रात थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटल सादात में दो पक्षों के लोगों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hapur Crime: क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे

हापुड़: क्रिकेट खेलने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद रविवार देर रात थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटल सादात में दो पक्षों के लोगों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान काफी देर तक पथराव भी किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा और हालात पर काबू पाया। इस दौरान दोनों पक्षों के दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर क्रिकेट खेलने को लेकर थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात के दो पक्षों के युवकों के बीच कहासुनी हो गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कर दी थी। जिसके बाद सभी युवक अपने घर लौट गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देर रात दोनों पक्षों के लोग फिर आमने-सामने आ गए। इस दौरान लाठी-डंडों से लैस होकर युवकों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। विवाद होता देखकर स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

 पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और हालात पर काबू पाया। पथराव में इसरार व इमरान घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की करवाई की जाएगी।

Exit mobile version