Site icon Hindi Dynamite News

हमीरपुर: भाजपा के मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर फूटा स्वर्ण समाज का गुस्सा, प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

यूपी के हमीरपुर में स्वर्ण समाज के लोगों ने भाजपा के अनुसूचित मोर्च के मंत्री के बयान को लेकर विरोध जताया है। लोगों ने पहले डीएम व अब एसडीएम को ज्ञापन दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हमीरपुर: भाजपा के मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर फूटा स्वर्ण समाज का गुस्सा, प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

हमीरपुर: भाजपा मंत्री के विवादित बयान के बाद स्वर्णों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हमीरपुर में भाजपा नेता सिद्ध गोपाल अहिरवार द्वारा फेसबुक पर स्वर्ण समाज को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी से स्वर्ण समाज में काफी आक्रोश है। जिसके बाद स्वर्ण समाज जगह जगह ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के मंत्री सिद्ध गोपाल अहिरवार द्वारा फेसबुक पर स्वर्ण समाज को लेकर एक अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। जिसको लेकर सवर्ण समाज में भाजपा के इस नेता पर खासा आक्रोश है। जिसे लेकर दो दिन पूर्व स्वर्ण समाज ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी तो आज इस घटना से आहत मौदहा नगर में ब्रह्म  समाज के अध्यक्ष बृजेंद्र गौतम के साथ दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेज उक्त भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

आपको बताते चलें कि बीजेपी नेता के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। स्वर्ण समाज के लोगों का कहना है कि इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी को हम लोग सहन नहीं करेंगे। बीजेपी के शीर्ष नेताओं को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए

Exit mobile version