Site icon Hindi Dynamite News

Guru Randhawa और Nimrit Kaur Ahluwalia ने ‘शौंकी सरदार’ का पहला शेड्यूल किया पूरा

एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया ने गायक-अभिनेता गुरु रंधावा के साथ अपनी पहली फिल्म “शौंकी सरदार” का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Guru Randhawa और Nimrit Kaur Ahluwalia ने ‘शौंकी सरदार’ का पहला शेड्यूल किया पूरा

नई दिल्ली: एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया ने गायक-अभिनेता गुरु रंधावा के साथ अपनी पहली फिल्म “शौंकी सरदार” का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है और अब दोनों मेलबर्न में अगले चरण की तैयारी कर रहे हैं। अपनी भूमिका की तैयारी और स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी से लोगों का दिल जीत रही निमृत ने मेलबर्न के आगामी शेड्यूल को लेकर अपनी उत्सुकता साझा की। 

निमृत ने जताई खुशी 

निमृत ने कहा, शौंकी सरदार उनके लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसकी शानदार टीम के साथ काम करना मेरे लिए प्रेरणादायक रहा है। गुरु और उन्होंने शूटिंग के दौरान शानदार समय बिताया है, और वे मेलबर्न में अगले शेड्यूल को लेकर बेहद ही रोमांचित हैं। यह एक खूबसूरत शहर है। वे अपने इस किरदार को ऐसी खास जगह पर जीवंत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।”

बता दें कि यह फिल्म गुरु के बैनर 751 फिल्म्स द्वारा निर्मित और धीरज रतन द्वारा निर्देशित है।

कौन हैं निमृत कौर अहलूवालिया?

मॉडलिंग से अपना करियर की शुरुआत करने वाली निमृत ने 2018 में फेमिना मिस मणिपुर का खिताब जीता था। इसके बाद वह बी प्राक के 'मस्तानी' नामक एक संगीत वीडियो में नजर आईं थी। 2019 में लोकप्रिय डेली सोप 'छोटी सरदारनी' से अपनी एक्टिंग के दम पर वह सुर्खियों में आईं। 

इसके बाद एक्ट्रेस चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 16वें संस्करण में नजर आई थी। हालांकि, इस सीजन में वह छठे स्थान पर रही थीं। फिर उन्हें स्टंट-आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 14 में देखा गया था। 

Exit mobile version