Site icon Hindi Dynamite News

International: अफगानिस्तान में 11 लोगों की मौत

युद्ध पीड़ित अफगानिस्तान में बंदूकधारियों के दो अलग-अलग हमलों में 11 लोगों की मौत हो गई है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
International: अफगानिस्तान में 11 लोगों की मौत

काबुल: युद्ध पीड़ित अफगानिस्तान में बंदूकधारियों के दो अलग-अलग हमलों में 11 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियन ने बताया कि पहला हमला मंगलवार देर रात को काबुल के उत्तर में परवान प्रांत की मस्जिद में हुआ। बंदूकधारियों के इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इस बीच, बंदूकधारियों ने मंगलवार देर रात को पूर्वी खोस्त प्रांत में मस्जिद से लौट रहे एक परिवार पर भी हमला किया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों की मामलों में बंदूकधारी हमलों को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। अभी तक किसी ने भी इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान ने इनमें संलिप्तता से इनकार किया है।

परवान प्रांतीय सरकार की प्रवक्ता वहीदा शाहकर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने इसे ‘‘मानवता के खिलाफ अपराध’’ बताया।(एपी)

Exit mobile version