Site icon Hindi Dynamite News

Chhatrapati Shivaji Maharaj की पुण्यतिथि पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने अर्पित की श्रद्धांजलि

स्वराज्य के प्रणेता वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक संगठन ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chhatrapati Shivaji Maharaj की पुण्यतिथि पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने अर्पित की श्रद्धांजलि

फतेहपुर: स्वराज्य के प्रणेता वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक संगठन ने श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन की अध्यक्ष प्रधान हेमलता पटेल के नेतृत्व में महिलाओं ने सुजानपुर कार्यालय में शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शिवाजी महाराज के संघर्ष और स्वराज स्थापना के संकल्प पर चर्चा हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा, "शत्रु को कमजोर न समझो, तो अत्यधिक बलिष्ठ समझ कर डरना भी नहीं चाहिए।" साथ ही कहा कि शिवाजी महाराज केवल इतिहास का एक नाम नहीं, बल्कि भारतीय स्वाभिमान और स्वराज के प्रतीक हैं। उन्होंने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अपनी नीतियों व आदर्शों से देशभक्ति का संदेश दिया।

शिवाजी महाराज का न्यायपूर्ण शासन बना प्रेरणा

हेमलता पटेल ने कहा कि शिवाजी महाराज का न्यायपूर्ण शासन और गौरवशाली गाथाएं अनंतकाल तक लोगों को राष्ट्रधर्म के लिए प्रेरित करती रहेंगी। उन्होंने महिलाओं को शिवाजी महाराज के जीवन से सीख लेकर आत्मनिर्भर और निडर बनने का संदेश दिया।

इस मौके पर रेखारानी, सुधा, संयोगिता, मधू, सत्यवती, अमिता, सतून, कम्मो, सावित्री देवी, रजिया, लक्ष्मी, गुड्डी, रंजना, आरती, सुमन समेत कई महिलाएं उपस्थित रहीं।

Exit mobile version