Site icon Hindi Dynamite News

Gujarat: जानिये भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवारों में कौन हैं सबसे अमीर

हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया 279 करोड़ रुपये की कुल घोषित संपत्ति के साथ बृहस्पतिवार को गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार उम्मीदवारों में सबसे अमीर हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujarat: जानिये भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवारों में कौन हैं सबसे अमीर

गांधीनगर: हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया 279 करोड़ रुपये की कुल घोषित संपत्ति के साथ बृहस्पतिवार को गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार उम्मीदवारों में सबसे अमीर हैं।

चुनाव में उम्मीदवार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास 9.36 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जैसा कि उनके चुनावी हलफनामे से पता चला है।

सत्तारूढ़ दल ने 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नड्डा और ढोलकिया के अलावा पार्टी नेता जसवंतसिंह परमार और मयंक नायक को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार का चौकाने वाला खुलासा, जानिए पूरी खबर 

हलफनामे के मुताबिक कि चारों उम्मीदवारों में से किसी के भी खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं है, न ही वे किसी आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

चुनावी हलफनामे के साथ संलग्न 2022-23 के आयकर रिटर्न के अनुसार, नड्डा की वार्षिक आय 24.92 लाख रुपये थी, जबकि इसी अवधि के दौरान उनकी पत्नी मल्लिका की आय 5.26 लाख रुपये थी। हलफनामे में कहा गया है कि दंपति के पास कुल मिलाकर 9.36 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

भाजपा अध्यक्ष की शैक्षणिक योग्यता बीए और एलएलबी है।

यह भी पढ़ें: ‘आप’ के राज्यसभा उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूरत के हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया (76) श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। उनके हलफनामे में कहा गया है कि वह छठी कक्षा पास हैं और 2022-23 में उनकी आय 35.24 करोड़ रुपये थी, जबकि उनकी पत्नी की आय 3.47 करोड़ थी।

Exit mobile version