Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज महोत्सव का शानदार आगाज़, उद्घाटन में जुटी भीड़, SP की दिखी सक्रियता, खुद संभाला सुरक्षा का मोर्चा

शनिवार को महराजगंज महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। तीन दिवसीय महोत्सव के उद्घाटन में लोगों की भीड़ जुटी। पढ़िये महराजगंज महोत्सव के कार्यक्रम की रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज महोत्सव का शानदार आगाज़, उद्घाटन में जुटी भीड़, SP की दिखी सक्रियता, खुद संभाला सुरक्षा का मोर्चा

महराजगंज: जनपद में शनिवार को महराजगंज महोत्सव की शानदार तरीके से शुरुआत की गयी। महोत्सव को लेकर जनता में उत्साह दिखा।

उद्घाटन कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, गोरखपुर के सांसद रवि किशन, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

कार्यक्रम को लेकर चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं।

एसपी ने खुद संभाला सुरक्षा का मोर्चा

इसमें सबसे खास बात यह रही कि एसपी डा. कौस्तुभ ने खुद सुरक्षा इंतजामों को मानिटर किया।

उद्घाटन समारोह का दृश्य

इनके अलावा कार्यक्रम में पनियरा के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी और नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

कार्यक्रम के तीनों दिन अलग-अलग कलाकार कुमार विश्वास, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, मैथिली ठाकुर, पंकज उधास के कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। 

Exit mobile version