महराजगंजः अयोध्या में 6 से 11 मार्च तक आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका हाॅकी प्रतियोगिता के लिये खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
इस प्रतियोगिता के लिये 2 मार्च को प्रातः 10 बजे से छत्रपति शाहूजी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम महराजगंज में जिले के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। यहां से चयनित होने के उपरांत खिलाड़ी 4 मार्च की दोपहर 2 बजे बीरबहादुर सिंह स्पोर्ट्स काॅलेज, गोरखपुर में मंडलीय चयन में हिस्सा लेंगे।
इसके बाद चयनित खिलाड़ियों को अयोध्या में होने वाली प्रदेशीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा।
यह रखें ध्यान
प्रत्येक खिलाड़ी को आये के लिए आधार कार्ड या जन्म पात्रता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज कलर फोटो अनिवार्य किया गया है।
उपक्रीड़ा अधिकारी का बयान
उपक्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि जनपदीय चयन में केवल महराजगंज के खिलाड़ी भाग लेंगे तथा मंडलीय चयन में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर तथा देवरिया के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।