घुघली के सुभाष चौक पर 21वें साल होगा भव्य जागरण, तैयारियां अंतिम दौर में

जन्माष्ट्मी पर्व पर घुघली के सुभाष चौक पर 21वें साल भव्य जागरण होगा जिसकी तैयारियां अंतिम दौर में हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2024, 6:28 PM IST

घुघली (महराजगंज): घुघली (Ghugli) क्षेत्र के सुभाष चौक (Subhash Chowk) पर हर साल की भांति इस साल 21वें साल में जन्माष्टमी महोत्सव (Janamashtmi) के अवसर पर भव्य जागरण का आयोजन हो रहा है। यहां सुभाष चौक पर बाल युवा सेवा समिति के तरफ से आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए विशाल मंच के साथ भव्य पंडाल की तैयारियां अंतिम दौर में है।

यहां शाम 8 बजे से जिले के निचलौल क्षेत्र के जागरण मंच के तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा।

बोले समिति अध्यक्ष

सुभाष चौक बाल युवा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक मोदनवाल ने बताया कि पिछले 20 वर्षो से जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार 21वें वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व पर भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है। घुघली क्षेत्र के क्षेत्रवासी जागरण का आनंद लेंगे।

Published : 
  • 26 August 2024, 6:28 PM IST