Site icon Hindi Dynamite News

Grand Chess Tour: ग्रैंड शतरंज टूर में 6वें स्थान पर है भारत आनंद और गुकेश, पढ़ें ताजा अपडेट

भारतीय खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद और डी गुकेश 2023 सुपरयूनाइटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट के ब्लिट्ज वर्ग के पहले दिन संयुक्त छठे स्थान पर चल रहे हैं। यह प्रतियोगिता ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Grand Chess Tour: ग्रैंड शतरंज टूर में 6वें स्थान पर है भारत आनंद और गुकेश, पढ़ें ताजा अपडेट

जगरेब: भारतीय खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद और डी गुकेश 2023 सुपरयूनाइटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट के ब्लिट्ज वर्ग के पहले दिन संयुक्त छठे स्थान पर चल रहे हैं। यह प्रतियोगिता ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद अपने नौ गेम में से केवल दो में ही जीत दर्ज कर पाये जिसमें से एक जीत उन्हें युवा जीएम गुकेश के खिलाफ ही मिली। इससे नौ दौर में उनके 13 अंक हो गये हैं जबकि ब्लिट्ज वर्ग में नौ और गेम खेले जाने बाकी हैं।

आनंद ने एक अन्य जीत फैबियानो कारूआना के खिलाफ हासिल की।

वहीं गुकेश ने रोमानिया के रिचर्ड रैपोर्ट के खिलाफ जीत से शुरुआत की लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार चार हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने वापसी करते हुए रोमानिया के कोंस्टैंटिन लुपुलेस्कू और पोलैंड के जान क्रिस्तोफ डुडा को हरा दिया।

इसके बाद उन्हें क्रोएशिया के इवान सारिच और इयान नेपोमनियाच्ची से हार मिली।

आनंद और गुकेश 13-13 अंक लेकर संयुक्त रूप से छठे स्थान पर चल रहे हैं।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन बेहतरीन फॉर्म में हैं, उन्होंने अपने सभी नौ गेम में जीत से बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। उनके 20 अंक हैं।

नेपोमनियाच्ची और कारूआना संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

Exit mobile version