Govt Jobs: बिना परीक्षा दिए पा सकते है सरकारी नौकरी, जानें कितनी होगी सेलेरी

डीएन ब्यूरो

सरकारी नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए शानदार मौका बिना किसी परिक्षा के मिलेगी नौकरी, वहीं सेलेरी होगी सोच से ज्यादा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइक न्यूज़ पर..

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका (फाइल फोटो)
सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: बेरोजगारी के इस माहोल में एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में कई पदों के लिए सरकारी नौकरियां निकली हुई है। इस समय सरकारी नौकरी की चाह वाले सभी युवको के लिए ये एक बेहतरीन मौका है। दरअसल ये नौकरियां झारखंड केंद्रीय विद्यालय  में निकली है। झारखंड केंद्रीय विद्यालय ने टीचर्स की पोस्ट के लिए लोगों के आवेदन मांगे है। तो जिस भी इच्छुक युवक और योग्य उम्मीदवार को अवेदन करना है वो नीचे दिए गए लिंक पर जा कर आवेदन कर सकते है। 

 झारखंड केंद्रीय विद्यालय

पद का नाम: फिजिक्स और केमेस्ट्री PGT / प्राथमिक शिक्षक

अंतिम तिथि: 18 दिसंबर 

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ Physics/Electronics/Applied Physics/Nuclear Physics में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. B.Ed या समकक्ष योग्यता के साथ कंप्यूटर के इस्तेमाल का भी ज्ञान होना चाहिए.

वेबसाइट: gumla.kvs.ac.in

वेतन: PGT टीचर 27500/- रुपये  और प्राथमिक टीचर- 21250/- रुपये










संबंधित समाचार