Site icon Hindi Dynamite News

Govt Jobs: CSBC ने पुलिस कॉन्स्टेबल सहित अन्य पदों पर जारी की वैकेंसी, अप्लाई विंडो इस दिन से होगी ओपन

CSBC ने युवाओं के लिए वैकेंसी जारी की है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बाकि की डिटेल्स के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Govt Jobs: CSBC ने पुलिस कॉन्स्टेबल सहित अन्य पदों पर जारी की वैकेंसी, अप्लाई विंडो इस दिन से होगी ओपन

नई दिल्लीः बिहार में पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर 10 से अधिक भर्तियां निकली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक है और आवेदन करना चाहते हैं, वह CSBC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, सीएसबीसी ने कॉन्स्टेबल समेत अन्य पदों पर 19,838 वैकेंसी जारी की है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो जाएगी, जिसकी अंतिम तारीख 18 अप्रैल 2025 है। जॉब से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें। 

शैक्षिक योग्यता 
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्तता 12वीं पास होनी चाहिए। 

आयु-सीमा 
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 27 साल और महिलाओं के लिए 30 साल होनी चाहिए। 

कैटेगरी वाइस वैकेंसी 
सामान्य वर्ग के लिए 7935 पदें, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1983 पदें, अनुसूचित जाति के लिए 3174 पदें, अनुसूचित जनजाति के लिए 199 पदें, पिछड़े वर्ग के लिए 2381 पदें, अत्यंत पिछड़े वर्ग के लिए 3571 पदें और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 595 पदें। 

सिलेक्शन प्रोसेस
इस पद के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। 

सैलरी 
जो उम्मीदवार इस पद के लिए चयनित हो जाता है उसे प्रतिमाह लेवल 3 के अनुसार 21700 से लेकर 69100 रुपए दिए जाएंगे। 

कैसे करें आवेदन 
ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं और अप्लाई बटन पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और डिटेल्स फील करें। फिर फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें। 

Exit mobile version