Site icon Hindi Dynamite News

OTT Banned:: सरकार का बड़ा एक्‍शन, अश्‍लीलता परोसने वाले कई OTT प्‍लेटफॉर्म बैन, देखें पूरी ल‍िस्‍ट

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर अश्लील सामग्री प्रसारित करने को लेकर 18 ओटीटी मंचों और उनसे जुड़े सोशल मीडिया खातों को बंद करने की कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
OTT Banned:: सरकार का बड़ा एक्‍शन, अश्‍लीलता परोसने वाले कई OTT प्‍लेटफॉर्म बैन, देखें पूरी ल‍िस्‍ट

नयी दिल्ली: सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अश्लील सामग्री प्रसारित करने को लेकर 18 ओटीटी मंचों और उनसे जुड़े सोशल मीडिया खातों को बंद करने की कार्रवाई की है। 

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 18 ओवर द टॉप (ओटीटी) मंच, 19 वेबसाइट, 10 ऐप (सात गूगल प्ले स्टोर पर, तीन ऐप्पल ऐप स्टोर पर) और इनसे जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बंद कर दिए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘रचनात्मक अभिव्यक्ति’ की आड़ में अश्लील और असभ्य सामग्री प्रसारित न करने के लिए इन मंचों की जिम्मेदारी पर जोर दिया है।

बयान में कहा गया है कि विभिन्न सरकारी विभागों/मंत्रालयों, विशेषज्ञों और महिला एवं बाल अधिकार कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद ओटीटी मंचों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया गया। इसमें कहा गया है कि यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत की गई है।

जांच में 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड मिले
ओटीटी ऐप्स में से एक को 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड मिले, जबकि दो अन्य को Google Play Store पर 50 लाख से अधिक डाउनलोड मिले।  

 

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को किया गया बैन

सरकार ने ड्रीम्स फिल्म्स, नियॉन एक्स वीआईपी, मूड एक्स, वूवी, बेशर्म्स, मोजफ्लिक्स, येस्मा, हंटर्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, अनकट अड्डा, रैबिट, फूजी, ट्राई फ्लिक्स, एक्ट्रामूड, चीकूफ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियूफ्लिक्स और प्राइम प्ले नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर करवाई करते हुए हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही 12 फेसबुक अकाउंट, 17 इंस्टाग्राम हैंडल, 16 एक्स आईडी और 12 यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिए गए है। 

Exit mobile version