Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चियों की मौत, एक की हालत गंभीर, जानिये पूरा चौंकाने वाला मामला

यूपी के गोरखपुर में दो बच्चियों की संदिग्ध मौत व एक ही हालत गंभीर होने के बाद हाहाकर मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चियों की मौत, एक की हालत गंभीर, जानिये पूरा चौंकाने वाला मामला

गोरखपुर: बांसगांव थानाक्षेत्र स्थित बैदोली बाबू गांव में सुबह के समय एक घर में रह रही तीन बच्चियों में से दो की मौत हो गई और एक गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। लोग जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका जता रहे हैं।

पुलिस को मौके से एक लोटे में जहरीले पदार्थ व खाली डिब्बा मिला है। फॉरेंसिंग विभाग की टीम इसे सील कर अपने साथ ले गई है।

डाइनामाइक न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैदौली बाबू गांव में रोहित जायसवाल का घर है। वो अपने पत्नी के साथ बंगलुरू में रहते हैं। इनकी तीन बच्चियां, पलक (6), रीति (12) और अप्सरा (14) अपनी मौसी के यहां रहती थीं। दो दिन पहले तीनों बच्चियां गांव में आई थी और एक दो दिन में पिता रोहित भी गांव आने वाले थे।

गांव वालों ने बताया कि पिता ने बच्चियों को अपने साथ बंगलुरू ले जाने की बात बोलकर घर बुलवाया था। गांव में ही दूसरी जगह बच्चियां के बाबा और दादी भी रहते हैं। गांव वालों के मुताबिक, रात में बच्चियां खाना खाकर सोने चली गई।

सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच बड़ी बेटी अप्सरा अपने दादा के पास आई और बहनों के नहीं उठने की बात कही। जाकर देखा तो एक बहन रीति की मौत हो चुकी थी। इसी बीच बड़ी बहन की भी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और उसे गांव वाले उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई।

जबकि तीसरी बच्ची ने घर पर ही उल्टी कर दी थी, जिससे चिकित्सकों ने उसकी स्थिति सुधार ली। बताया जा रहा है कि वो अभी खतरे से बाहर है। लेकिन, छोटी होने की वजह से उपचार और चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है।

Exit mobile version