Murder in Gorakhpur: गोरखपुर में मेला देखने गए किशोर की चाकुओं से गोदकर हत्या

गोरखपुर जनपद में विजय दशमी का मेला देखने गए एक किशोर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। किशोर की हत्या को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यजू की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2024, 11:31 AM IST

गोरखपुर: जनपद में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिनों चाकुओ से हत्या के मामले सामने आ रहे है। इसी क्रम में गोरखपुर (Gorakhpur) में एक बार फिर एक बार चाकू से गोदकर एक किशोर की हत्या (Murder of Youth) होने का मामला सामने आया है। विजयी दशमी का मेला देखकर लौट रहे किशोर की सरेआम हत्या कर दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हत्या की इस वारदात को शनिवार की देर रात अंजाम दिया गया। एक 15 वर्षीय किशोर की राजघाट थाना क्षेत्र में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है।

मृतक की पहचान मृतक की पहचान

खजनी क्षेत्र डोमारघाट निवासी अंकुर विषाद के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मोर्चरी हाउस में रख दिया है।

मेला देखने आया था

किशोर मामला गोरखपुर सिटी के राजघाट थाना क्षेत्र अमूरतानी का है, जहां खजनी क्षेत्र डोमारघाट निवासी अंकुर निषाद पुत्र महेंद्र निषाद (उम्र 16 वर्ष) विजयीदशमी का मेला देखने आया था। बताया जाता है कि देर देर रात उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।

जेब में कागजों के आधार पर पहचान

स्थानीय पुलिस ने मृतक किशोर के पॉकेट में मिले कुछ कागजों के आधार पर उसकी पहचान की और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद रविवार को सुबह पीड़ित परिजन राजघाट थाना पहुंचे। इधर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। पुत्र की हत्या की खबर गांव में मिलते है मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

Published : 
  • 13 October 2024, 11:31 AM IST