Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: नाबालिगा से दुष्कर्म मामले में SSP सख्त, इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

यूपी के गोरखपुर में एसएसपी ने नाबालिगा से दुष्कर्म मामले में कड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: नाबालिगा से दुष्कर्म मामले में SSP सख्त, इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

गोरखपुर: शहर के एक हुक्का बार में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। एसएसपी ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने हुक्का बार के संचालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि हुक्का बार के संचालक और उसके कुछ कर्मचारियों ने उसके साथ जबरदस्ती की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर  हुक्का बार के संचालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही मामले में  घोर लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की। 

जानकारी के अनुसार एसएसपी ने जांच बैठाकर चौकी प्रभारी और दो अन्य पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। पुलिस ने उक्त होटल को भी सील कर दिया है। 

पीड़िता ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ हुक्का बार गई थी जहां आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। 

नाबालिग गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहती थी। आरोपियो की पहचान होटल संचालक अनिरुद्ध ओझा, उसके दोस्त निखिल गौड़ और आदित्य मौर्या के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। आरोपियों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव कुमार ग्रोवर ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। जांच जारी है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version