Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में भीषण हादसा, SSB इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर

यूपी के गोरखपुर में गुरुवार को भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर में भीषण हादसा, SSB इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में गुरुवार को दर्दनाक हादसा (Accident) हो गया। निर्माणाधीन नकहा ओवर ब्रिज का गाटर गिर गया जिसके नीचे दबने से बाइक सवार एसएसबी निरीक्षक (SSB inspector) की दर्दनाक मौत (Dead) हो गई। वहीं दूसरा साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। उसका बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसएसबी  सेक्टर मुख्यालय में तैनात निरीक्षक बिजेंद्र सिंह कोठार व मलय कूंडू बाइक बरगदवा चौराहे से फर्टिलाइजर स्थित आफिस की ओर जा रहे थे। क्रेन के पास पहुंचे ही थे इसी दौरान चेन टूटने से गाटर बाइक चला रहे बिजेंद्र सिंह कोठारी के ऊपर गिर गया,  जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार बरगदवा से फ़तलाइजर के बीच स्थित नकहा रेलवे क्रासिंग पर सुबह आवागमन के लिए सेतु निगम की ओर से ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है।  पिलर का कार्य पूरा होने के बाद रेलवे लाइन के ऊपर ओवर ब्रिज बनाने का कार्य चल रहा है , इसके लिए ट्रकों से लाये गए गाटर को उतारने का कार्य किया जा रहा था ।  उसी दौरान गाटर  गिरा और हादसा हुआ।

क्रेन छोड़कर चालक फरार
हादसे के बाद हड़कंप मच गया। क्रेन छोड़कर चालक फरार हो गया। चिलुआताल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही मलय को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि क्रेन चालक की तलाश चल रही है। तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि ओवरब्रिज के निर्माण काम के दौरान मार्ग पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गई थी, जो कि हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version