Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, जानिए पूरा मामला

यूपी के गोरखपुर में शनिवार के दिन एक दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस के साथ मुठभेड़ दौरान पैर में गाली लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, जानिए पूरा मामला

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 5 अप्रैल शनिवार के दिन एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान दुष्कर्म के आरोपी के पैर में गोली लगी है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला जनपद के सहजनवा इलाके के रानूखोर गांव का है। आरोपी ने गांव में आमी नदी के किनारे आजमगढ़ जिले की एक युवती के साथ दुष्कर्म किया था। युवती का आरोप है कि वह घर से नाराज होकर निकली थी की मदद करने के बहाने युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

शुक्रवार की सुबह युवती ने गांव में जाकर परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। युवती की आपबीती सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद युवती के परिजन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

पुलिस ने युवती के चेहरे व शरीर पर चोट लगने के कारण उसे उपचार के लिए सीएचसी भेजा दिया है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया। 

केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। जिसके बाद शनिवार की सुबह पुलिस व एस ओ जी की टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान दुष्कर्म के आरोपी को पैर में गोली लगी है। 

पुलिस ने आरोपी को सहजनवा सीएचसी में भर्ती कराया। इसके बाद उसे बी आर डी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। आरोपी की पहचान मोती नगर खलीलाबाद निवासी ताहिर अली के रूप में हुई।

Exit mobile version