Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: राजघाट पुल पर कार बनी आग का गोला, 2 घंटे तक भीषण जाम

यूपी के गोरखपुर में शुक्रवार शाम एक कार में भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur: राजघाट पुल पर कार बनी आग का गोला, 2 घंटे तक भीषण जाम

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में शुक्रवार शाम राजघाट पुल (Rajghat Bridge) पर चलती कार (Car) में आग (Fire) लग गई। धुआं उठता देख कार में सवार बाहर निकल आए। कार में रखे में अग्निशमन यंत्र की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक आग की लपटें तेज हो गईं। जब तक आग बुझी तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। 

भीषण जाम से जूझे लोग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीच रोड में कार में आग लगने की इस घटना से पुल की एक लेन पर लंबा जाम लग गया। दो घंटे से भी अधिक समय तक गाड़ियां रेंगते हुए बाहर निकलीं। जाम से लोग कराह उठे। सूचना पर पहुंची ट्रैफिक (Traffic) और थाने की पुलिस (Police) ने कार को हटवाकर धीरे-धीरे वाहन आगे बढ़वाए और जाम को खुलवाया।

अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का किया प्रयास

जानकारी के अनुसार उरुवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी दिग्विजय चंद्र शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे अपनी कार से परिवार की दो महिलाओं संग रुस्तमपुर जा रहे थे। कार राजघाट पुल पर पहुंची तभी उनको महसूस हुआ कि कुछ जल रहा है। कार रोककर महिलाओं को नीचे उतार दिया। इसके बाद बोनट के अंदर से धुआं निकलने पर कार में रखे अग्निशमन यंत्र निकालकर बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग विकराल हो चुकी थी।

बीच रोड पर धू- धू कर जलती कार 

पुलिस ने बताया कि कार में आग लगने की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू कराने के निर्देश दिए। 

उन्होंने बताया कि कार में आग लगने की वजह से जाम लगा था।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version