Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: एक पौध मां के नाम, पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करें विभाग

यूपी के गोरखपुर में मंडलायुक्त ने मंडल के सभी विभागों के कर्मियों को पौधारोपण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: एक पौध मां के नाम, पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करें विभाग

गोरखपुर: मंडलायुक्त ने मण्डल के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए कहा। यह स्वच्छ व सुंदर पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने पार्यावरण संरक्षण को लेकर भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मंडायुक्त ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहे व पेयजल के लिए समस्याओं का सामना ना करना पड़े। इसके लिए पौधा लगाकर उनकी सुरक्षा जरूर करें। संबंधित विभागों को दिए गए लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल , सीडीओ संजय कुमार मीना , डीएफओ विकास यादव , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।

आपको बतातें चलें कि पार्यावरण को बचाने के लिए अधिकारी अलर्ट दिख रहे हैं। कई जगहों पर अभियान चलाकर लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक किया जा रहा है वहीं उच्च स्तर के अधिकारी भी पौधारोपण को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version