Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: प्रशासनिक लापरवाही से छठ घाट पर डूबी दो किशोरियां, जानें पूरी घटना

गोरखपुर में प्रशासन की लापरवाही के चलते छठ घाट पर अर्घ्य देने के दौरान दो किशोरियां गहरे पानी में डूब गई। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट। छठ घाट पर डूबी किशोरी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur News: प्रशासनिक लापरवाही से छठ घाट पर डूबी दो किशोरियां, जानें पूरी घटना

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के खजनी इलाके में छठ पूजा के दौरान बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। आमी नदी के किनारे बने छठ घाट पर अर्घ्य देने के दौरान शुक्रवार को पानी में खड़ी उनवल नगर पंचायत की दो बेटियां गहरे पानी में डूब गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया और एंबुलेंस से बांसगांव सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 

पैर फिसलने से डूबी दोनों युवती

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, उनवल नगर पंचायत सिकड़ियापुरा की रहने वाली धर्मेंद्र चौहान की बेटी साक्षी 16 वर्ष तथा संतु चौहान की बेटी सिमरन 17 वर्ष आमी नदी के किनारे छठ घाट पर पांव फिसल गया, जिसके बाद वे अचानक गहरे पानी में डूबने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को डूबने से बचाया और एंबुलेंस बुला कर इलाज के लिए बांसगांव सीएचसी में भेजा गया। 

साक्षी की हालत बनी हुई है गंभीर 

हालत गंभीर देखते हुए साक्षी को जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि सिमरन को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। घटना सुबह 6.40 बजे की बताई गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डूबते हुए साक्षी ने आमी नदी का प्रदूषित पानी पी लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद नगरवासियों में तीव्र आक्रोश है।

सुरक्षा के नहीं किए गए इंतजाम

नगर पंचायत वार्ड संख्या 4 के सभासद राजन पासवान ने बताया कि हर साल नदी में छठ घाट के पास बांस बल्ली लगा कर सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन इस वर्ष ऐसा कुछ भी नहीं किया गया, जिसके कारण यह गंभीर दुर्घटना हुई है।

आमी नदी का पानी हो चुका है प्रदूषित

बता दें कि आमी नदी का पानी गीडा में स्थित औद्योगिक इकाइयों के गंदे केमिकल से प्रदूषित हो चुका है, दूषित पानी से नदी में मौजूद मछलियां मर रही हैं। अभी चार दिन पहले ही शासन की सख्ती के बाद नदी का गंदा बदबूदार पानी कुछ साफ नजर आने लगा था।

दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई 

इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए थे। यदि लापरवाही हुई है, तो जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version