Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Masjid Row: रमजान से पहले गोरखपुर की मस्जिद पर एक्शन क्यों? कमेटी खुद गिरा रही मस्जिद के दो फ्लोर

गोरखपुर की अबू हुरैरा मस्जिद पर रमजान से ठीक पर जीडीए ने एक्शन लिया। मस्जिद कमेटी से जुड़े लोग अब स्वेच्छा से मस्जिद के दो फ्लोर तोड़ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur Masjid Row: रमजान से पहले गोरखपुर की मस्जिद पर एक्शन क्यों? कमेटी खुद गिरा रही मस्जिद के दो फ्लोर

गोरखपुर: अवैध निर्माण को लेकर जीडीए ने गोरखपुर की अबू हुरैरा मस्जिद को नोटिस दिया था, जिसका बड़ा असर सामने आया है। नक्शा पास न होने के कारण मस्जिद कमेटी ने शनिवार को मस्जिद के दो फ्लोर स्वेच्छा से तोड़ना शुरू कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जीडीए ने नोटिस में मस्जिद कमेटी को 15 दिनों की समय सीमा दी थी। नोटिस में कहा गया था कि यदि अवैध निर्माण कार्य को मस्जिद कमेटी नहीं तोड़ेगी तो जीडीए बुलडोजर की कार्रवाई करेगा। जीडीए को नोटिस की समय सीमा कल समाप्त हो रही है।  कमेटी कल डीएम से मुलाकात भी किया था।

डीएम से मिलने के बाद कमेटी ने फैसला लिया वो खुद ही इसको तोड़ देंगे। आज मस्जिद कमेटी ने खुद ही इसको तड़वने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। 

पृष्ठभूमि

जीडीए ने पाया था कि मस्जिद का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया गया था। यह उत्तर प्रदेश शहरी नियोजन और विकास अधिनियम, 1973 का उल्लंघन है। जीडीए ने मस्जिद कमेटी को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण को हटाने का आदेश दिया था।

मस्जिद कमेटी का बयान

मस्जिद कमेटी के एक सदस्य ने कहा कि वे कानून का पालन करना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने अवैध निर्माण को गिराने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे भविष्य में जीडीए के नियमों का पालन करेंगे।

जीडीए का बयान

जीडीए के एक अधिकारी ने कहा कि वे मस्जिद कमेटी के इस कदम से खुश हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जीडीए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगा।

आज शनिवार को मस्जिद कमेटी ने खुद ही अवैध निर्माण को गिराने का काम शुरू कर दिया है।

Exit mobile version