गोरखपुर: पुलिस ने स्वाट टीम व क्राइम ब्रांच के सहयोग से कई तस्‍करों को किया गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने स्‍वाट टीम और क्राइम ब्रांच के सहयोग से कई अपराधियों को पकड़ा है। इसमें से एक गिरोह के पांच सदस्‍यों को 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही गोकशी के चार अभियुक्‍तों को दबोच लिया गया है। उनके पास से ट्रक पर लदे 32 जानवर भी बरामद किए गए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 May 2019, 3:58 PM IST

गोरखपुर: जिले के कैंट थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड से यात्रियों को बस और ट्रेन से सामान चोरी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के कुल पांच सदस्य  500 ग्राम चरस और 14,200 रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: दलित, गरीब व फकीर बताने वाले जाने के रास्‍ते पर, जय भीम आने वाले हैं: मायावती

वहीं खोराबार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर फोर लेन के पास पांच गोकशी के अवैध कारोबार में लिप्त कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से ट्रक पर लदे 32  जानवर भी बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के प्रापर्टी डीलर सर्वेश तिवारी हत्‍याकांड का एसटीएफ ने किया खुलासा, मास्‍टरमाइंड समेत दो को दबोचा

पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी क्राइम प्रवीण कुमार सिंह ने  प्रेस वार्ता कर बताया कि क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम के सहयोग से कैंट पुलिस व खोराबार पुलिस अप‍राधियों को पकड़ने में कामयाब रही है। 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्‍यूज़ की खबर का बंपर असर: तीन दिनों में किसानों को बांटी गई एक हजार गन्‍ना पर्ची

Published : 
  • 22 May 2019, 3:58 PM IST

No related posts found.