उत्तर प्रदेश: गोरखपुर (Gorakhpur) दक्षिणांचल क्षेत्र खजनी सर्किल के सिकरीगंज में ठगी (Fraud) का एक बड़ा मामला सामने आया हैं। जालसाजों ने यहां न्यू गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन (New Gurukul Institute of Technical Education) के नाम से ऑफिस खोलकर कक्षा नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों को कंप्यूटर सीखने के साथ ही पैसा कमाने का लोभ दिया गया। इसके बाद 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर आरोपी फरार हो गए।
दर्जनों छात्रों ने लगाया आरोप
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, सोमवार को खजनी, माल्हनपार, भैंसा बाजार, सिकरीगंज और गीडा से 30 से 40 छात्र अपनी शिकायत लेकर पुलिस ऑफिस में 30 सिंतम्बर को पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया और कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया। जिसको लेकर पुलिस (Police) ने जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
क्या हैं पूरा मामला?
पुलिस ऑफिस में आए छात्रों ने बताया कि एक साल पहले सिकरीगंज में न्यू गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन (New Gurukul Institute of Technical Education) का ऑफिस खोला गया था। इसका डायरेक्टर सिद्धार्थनगर में रहता है। इसमे बतौर शिक्षक के रूप में तैनात लोग गांव-गांव घूम कर अपनी स्कीम छात्रों और अभिभावकों को बताते थे। उन्होंने बताया था कि 9 से 12 वीं के छात्रों को ट्रिपल सी और डीसीए कोर्स कराया जाएगा।
छात्रों से पैसे लेने के बाद हुए गायब
इस दौरान उन्हें प्रतिमाह तीन से चार हजार रुपये भी दिए जाएंगे। इसके लिए एक छात्र को 15 हजार 499 रुपये फीस (Fees) जमा करनी पड़ेगी। इसके बाद कम उम्र में पढ़ाई के साथ रोजगार पाने के लालच में अभिभावक से रुपए मांग कर सभी छात्रों ने जमा करा दिए। लेकिन एक महीने पहले ऑफिस में ताला बंद हो गया और कर्मचारी भी लापता हो गए। इसके बाद से ही छात्र और अभिभावक की चिंता बढ़ गई, तभी लोग कोचिंग संचालकों की खोज कर रहे हैं। वही मामले में पुलिस जांच कर रही हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/

