Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: सीएम योगी पहुंचे प्राणी उद्यान, दो बब्बर शेरों को दर्शकों के दीदार को बाड़े में छोड़ा

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को यूपी के गोरखपुर में प्राणी उद्यान पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: सीएम योगी पहुंचे प्राणी उद्यान, दो बब्बर शेरों को दर्शकों के दीदार को बाड़े में छोड़ा

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणी उद्यान पहुंचे । इस दौरान उन्होंने  इटावा सफारी पार्क से प्राणी उद्यान में लाए गए दो बब्बर शेरों (नर शेर भरत और मादा शेरनी गौरी ) को  दर्शकों के लिए मुख्य बाड़े में छोड़ा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीएम ने  भ्रमण करते हुए गैंडों के बाड़े के पास पहुंचे और अपने हाथों से दोनों को चारा खिलाया।
गैंडों की यह जोड़ी मुख्यमंत्री को काफी प्रिय है। दो जून को वह यहां आकर उन्हें केला खिला चुके हैं। इसके बाद सीएम हिमालयन भालू बिल्लू के बाड़े पर भी पहुंचे। उसे आवाज देकर बुलाया। गर्मी से परेशान इस भालू को उन्होंने आइसक्रीम, बर्फ का गोला और शहद खिलाया।
उन्होंने चिड़ियाघर के अन्य वन्यजीवों के बाड़ों का भी अवलोकन किया।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री द्वारा इन्हें बाड़े में छोड़े जाने के बाद अब चिड़ियाघर आने वाले दर्शक बब्बर शेर की इस जोड़ी का दीदार कर सकेंगे। साथ ही इनकी दहाड़ का भी रोमांच ले सकेंगे। सीएम का 13 दिन के अंदर चिड़ियाघर का यह दूसरा दौरा था। इसके पहले वाह दो जून को भी चिड़ियाघर का भ्रमण करने आए थे। पिछली बार की तरह इस बार भी सीएम ने गेंडा हर और गौरी को चारा खिलाया।

Exit mobile version