Site icon Hindi Dynamite News

Makar Sankranti: CM योगी ने मकर संक्रांति पर गोरक्षनाथ मंदिर में चढाई पहली खिचड़ी, साधु-संतों संग पूजा अर्चना

मकर संक्रांति के खास मौके पर गोरखपुर पहुँचे सूबे के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह 4 बजे शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ को परम्परागत तरीके से पहली खिचड़ी चढ़ाई। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Makar Sankranti: CM योगी ने मकर संक्रांति पर गोरक्षनाथ मंदिर में चढाई पहली खिचड़ी, साधु-संतों संग पूजा अर्चना

गोरखपुर: मकर संक्रांति के पावन मौके पर यूपी सीएम और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ आज सुबह 4 बजे गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ को परम्परागत तरीके से पहली खिचड़ी चढ़ाई। सीएम योगी के बाद नेपाल राजवंश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गई। इस मौके पर सीएम योगी के अलावा नाथ योगियों और साधु संतों ने खिचड़ी चढ़ाकर मंदिर में विधिपूर्वक पूजा अर्चना किया।

गुरूवार को मंकर संक्राति के खास मौके पर सीएम योगी आज ब्रह्म मुहूर्त में श्रीनाथ मंदिर में स्नान ध्यान कर पहुंचे। उनके साथ प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, देवी पाटन मंदिर के महंत मिथलेशनाथ, शांतिनाथ, महंत पंचानन पुरी, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रनाथ,योगी दिनेश नाथ, योगी धर्मेंद्र नाथ, सोमनाथ, बैरागी बाबा, सोमनाथ आदि साधु संत भी मौजूद रहे। 

योगी आदित्यनाथ ने नाथ संप्रदाय की परम्परा के अनुसार जमीन पर बैठ कर आदिगुरु गोरक्षनाथ को प्रणाम किया। पूजा अर्चना के बाद गोरक्षपीठ की ओर से खिचड़ी चढ़ाई। उसके बाद त्रेतायुग से प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योति की पूजा कर आशीर्वाद लिया। प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने नेपाल राजवंश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई। उसके बाद एक-एक कर सभी नाथ योगियों ने भी खिचड़ी चढ़ाई।

सुबह से ही पूरा मंदिर परिसर ढोल, नगाड़ों से गूंज रहा था। श्रद्धालु गुरु गोरखनाथ के जय के नारे लगा रहे थे। यह अनुष्ठान 4:15 बजे तक चला। उसके बाद देश के कई क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने खिचड़ी चढ़ाया। गुरु गोरखनाथ मंदिर में देश और प्रदेश के कोने-कोने से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गुरु गोरक्षनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाई।

इस दौरान क्या महिलाएं क्या पुरुष और क्या बच्चे, सभी ने गुरु गोरखनाथ की दर्शन के लिए मंदिर में उमड़ पड़े,श्रद्धालुओं ने अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हुए अपने आराध्य गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाई।

Exit mobile version