Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में धड़ल्ले से किया जा रहा था अवैध कारोबार, अचानक पहुंच गई पुलिस

गोरखपुर से फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर में धड़ल्ले से किया जा रहा था अवैध कारोबार, अचानक पहुंच गई पुलिस

गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाने का प्रयास कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चिलुआताल थाने की पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील कुमार निवासी ग्राम चवरिया खुर्द, थाना गगहा के रूप में हुई है। आरोपी ने अपने माता-पिता के नाम, पता और जन्मतिथि में हेराफेरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे, ताकि पासपोर्ट बनवाया जा सके।

इस संबंध में थाना चिलुआताल में मुकदमा संख्या 226/2025 पंजीकृत किया गया है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12(1)(बी) के तहत कार्रवाई की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के निर्देशन में उपनिरीक्षक अमित चौधरी की टीम को यह सफलता मिली। टीम में कांस्टेबल यादवेंद्र यादव, अभिषेक कुमार व मोहम्मद आफताब भी शामिल रहे। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई चल रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Exit mobile version